Hindi, asked by akshatsinghdelhi, 10 months ago

फादर बुल्के की जन्म भूमि कहां थी और उनके अपने जन्म भूमि के प्रति क्या भाव है

Answers

Answered by bhatiamona
16

फादर कामिल बुल्के की जन्म भूमि बेल्जियम की वह यूरोप के देश बेल्जियम के रहने वाले थे। बेल्जियम की रेम्सचैपल नामक जगह पर उनका जन्म हुआ था।

फादर कामिल बुल्के की अपनी जन्म भूमि बेल्जियम के प्रति अगाध श्रद्धा थी। वह अपनी जन्मभूमि से बेहद प्रेम करते थे। हालांकि वह अपने देश को बहुत समय पहले छोड़कर ही भारत में बसने आ गए थे, लेकिन वह अपनी जन्मभूमि को भूले नहीं थे। उन्हें अपने देश की निरंतर याद आती रहती थी। वे अपने देश को बेहद सुंदर मानते थे और हमेशा अपनी स्मृतियों में उसका वर्णन करते रहते थे। वहां पर उनके माता-पिता, तीन भाई और एक बहन रहते थे।

Answered by ishachisty
0

Answer:

फ़ादर बुल्के के इस कथन से यह स्पष्ट है कि उन्हें अपनी जन्मभूमि से बहुत प्रेम था तथा वे अपनी जन्मभूमि को बहुत याद करते थे। उनकी जन्मभूमि की सुंदर स्मृतियाँ उनके मानस-पटल में थीं। मनुष्य कहीं भी रहे परन्तु अपनी जन्मभूमि की स्मृतियाँ हमेशा उसके साथ रहती है। हमारे लिए भी हमारी जन्मभूमि अनमोल है।

Similar questions