फादर बुल्के की मृत्यु कैसे हुई उनके अंतिम संस्कार के समय कौन कौन उपस्थित था
Answers
Answer:
फ़ादर कामिल बुल्के का देहान्त 18 अगस्त,1982 को हुआ था। दिल्ली में कश्मीरी गेट के निकलसन कब्रगाह में उन्हें दफनाया गया था। ... फ़ादर की मृत्यु एक प्रकार के ज़हरीले फोड़े अर्थात जहरबाद (गैंग्रीन) से हुई थी। फादर के मन में सदैव दूसरों के लिए प्रेम व अपनत्व की भावना थी ।
फादर बुल्के की मृत्यु कैसे हुई उनके अंतिम संस्कार के समय कौन कौन उपस्थित था :
फादर कामिल बुल्के की मृत्यु जहरबाद नामक बीमारी से हुई थी। जहरबाद की बीमारी एक जहरीले फोड़े की बीमारी है, जिसे गैंग्रीन कहते हैं। यह बेहद दर्दनाक मृत्यु हुई थी।
व्याख्या :
फादर बुल्के पूरी जिंदगी सदैव दूसरों के लिए प्रेम व अपनत्व भरा जीवन जीते रहे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकलसन नाम कब्रिस्तान में किया गया था। उनके अंतिम संस्कार के समय हिंदी साहित्य जगत के ढेरों प्रबुद्ध और सम्मानित लोग उपस्थित थे। जिनमें डॉ विजेंद्र स्नातक, डॉक्टर रघुवंश और डॉक्टर सत्य प्रकाश जैसे लोग थे।