Hindi, asked by shakshi6688verma, 7 months ago

फादर की झुंझलाहट और दुख का क्या कारण था​

Answers

Answered by sahilkakandha
13

Answer:

Please mark at branlist

Attachments:
Answered by hemantsuts012
0

Answer:

फादर कामिल बुल्के (1 सितंबर 1909 - 17 अगस्त 1982) बेल्जियम से भारत आए एक मिशनरी थे। भारत आने के बाद वे मरते दम तक हिन्दी, तुलसी और वाल्मीकि के भक्त रहे।

Explanation:

इस पड़ाव को सुनकर वे हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाना चाहते थे। यहां के लोगों की हिंदी के प्रति उदासीनता देखकर उन्हें गुस्सा आता था। इन एपिसोड्स से पता चलता है कि वे हिन्दी के दीवाने थे। वे हमेशा हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए चिंतित रहते थे।

फादर बुल्के ने पहला अंग्रेजी-हिंदी डिक्शनरी तैयार किया। वे हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाना चाहते थे। यहां के लोगों की हिंदी के प्रति उदासीनता देखकर उन्हें गुस्सा आता था। इन एपिसोड्स से पता चलता है कि वे हिन्दी के दीवाने थे।

वे हमेशा हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए चिंतित रहते थे। इसके लिए वह हर मंच पर अपनी आवाज बुलंद करते थे। उन्हें उन लोगों पर गुस्सा आता था जो हिन्दी जानते हुए भी हिन्दी का प्रयोग नहीं करते थे।

#SPJ2

Similar questions