Hindi, asked by pundirrahul1187, 5 months ago

फादर कालीम बुल्के की जन्म भूमि कहाँ है​

Answers

Answered by vanshika08ktl
5

Answer:

I think it will help u

Attachments:
Answered by munnahal786
0

Answer:

कामिल बुल्के का जन्म बेल्जियम के वेस्ट फ्लैंडर्स में नॉकके-हेइस्ट नगरपालिका (म्यूनीपीलिटी) के एक गांव रामस्केपेल में  1909 हुआ था।

Explanation:

कामिल बुल्के के पिता का नाम अडोल्फ और माता का नाम मारिया बुल्के था।

यूवेन विश्वविद्यालय' से अभियांत्रिकी की शिक्षा समाप्त करने के बाद वह 1935 में भारत आए। सबसे पहले उन्होंने भारत का भ्रमण किया और भारत को अच्छी प्रकार से समझा। कुछ समय के लिए वह दार्जिलिंग में भी रहे और उसके बाद राँची और उसके बाद झारखंड के गुमला ज़िले के 'इग्नासियस विद्यालय' में गणित विषय का अध्यापन करने लगे। यहीं पर उन्होंने भारतीय भाषाएँ सीखनी प्रारम्भ कीं और उनके मन में हिन्दी भाषा सीखने की ललक पैदा हो गई, जिसके लिए वह बाद में प्रसिद्ध हुए।

Similar questions