फादर कामिल बुल्के का अंतिम संस्कार किस विधि से किया गया था? *
Answers
Answered by
1
फादर कामिल बुल्के का अंतिम संस्कार किस विधि से किया गया था? *
फादर कामिल बुल्के का अंतिम संस्कार मसीही विधि से अंतिम संस्कार किया गया था |सबने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की थी |
व्याख्या :
फादर बुल्के का जन्म यूरोप के बेल्जियम में हुआ था , वह खुद को हमेशा भारतीय ही मानते थे। फादर बुल्के ने हिंदी को समृद्ध और राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने में बहुत सहयोग दिया था । फादर बुल्के एक सरल इंसान थे | फादर बुल्के में करुणा लबालब भरी हुई थी। वह कभी भी किसी बात पर खीझते नहीं थे , लेकिन अपनी बात पूरे जोश से किसी के सामने रखते थे।
Similar questions