Hindi, asked by 9660090012, 9 months ago

फादर कामिल बुल्के के कितने भाई थे?​

Answers

Answered by bhatiamona
2

फादर कामिल बुल्के के दो भाई थे।

व्याख्या :

फादर कामिल बुल्के का बेल्जियम के रैम्सचैपल में भरा-पूरा परिवार था। उनके माता-पिता दो भाई और एक बहन थी।

फादर कामिल बुल्के का अपनी माँ से बेहद लगाव था, और उनसे वह अक्सर चिट्ठी आदि के माध्यम से संपर्क में रहते थे। अपने पिता और भाइयों के लिए उनके मन में  बहुत लगाव नहीं था। पिता व्यवसायी थे। एक भाई वहीं पादरी हो गया है। एक भाई काम करता है, उसका परिवार है।

Similar questions