Geography, asked by qutaabgarh110039, 8 months ago

फ्यूज की तार विद्युत उपकरणों में कैसे बचाती है​

Answers

Answered by doraemonfan
8

Answer:

इसका कार्य परिपथ में ज्यादा लोड होने पर या शार्ट सर्किट होने पर उपकरणों को जलने से बचाना या घर में आग लगने से सुरक्षा प्रदान करना है। ... ऐसी अवस्था में फ्यूज का तार कम गलनांक होने के कारण परिपथ की तार से पहले ही पिघल जाता है, जिससे विद्युत का प्रवाह रुक जाता है और आग लगने की संभावना समाप्त हो जाती है।

Explanation:

Hope it will help you

Jai Hind

Answered by MrPrince07
0

Explanation:

फ्यूज का कार्य यदी उस परिपथ में निर्दिष्ट प्रमाण से ज्यादा बिजली का बहाव का वहन / चालान हो रहा है तो उस प्रवाह को खंडित करदे।

फ्यूज की वायर तांबे और जस्त (copper + zinc) के संयुग से बनी रहती हैं। इस फ्यूज वायर की खासियत ये है की आम तांबे की वायर की तुलना में ये जल्दी पिघलती हैं।

जब कभी परिपथ में निर्दिष्ट प्रमाण से ज्यादा बिजली प्रवाहित होती है तो जाहिर है कि वो फ्यूज वायर के माध्यम से ही परिपथ में प्रवेशती हैं। ज्यादा मात्रा के बिजली के प्रवाह के कारण फ्यूज वायर गरमा जाति है और कुछ ही मिनटों में पिघलती हैं। पिघलने के कारण बिजली का प्रवाह खंडित होजाता हैं। इसे पूर्ववत करने के लिये नये फ्यूज वायर बिठाने की जरूरत होती हैं।

निर्दिष्ट विद्युत् प्रवाह प्रमाण ?????

घरेलू बिजली (connection) जोड़ के लिए हमारे देश में २.५ Kw का विद्युत् भार प्रमाण निश्चित किया गया हैं।

हमारे घरमे बिछाये सारे विद्युत् परिपत के वायर २.५ Kw तक के ही विद्युत् भार वहन के लिये सक्षम होते हैं।

घर में २.५ Kw से ज्यादा विद्युत भार की मांग कैसे निर्माण हो सकती हैं?

घर में इस्तेमाल किये जानेवाले उपकरणों की बिजली की मांग वॉट में सामान्यतः इस प्रकार होती है।

साधारण बल्ब ४० से ६० वॉट के होते है।

LED Bulb ३~ ९

Iron / इस्तरी - ८५०

Fridge - ८००

Mixer - 750

Micro Wave Oven १२००

Washing Machine - १०००

Vacuum Cleaner - ८५०

Small Water Pump - ८५०

Geyser -१०००

AC - १५००

TV - १२०

Fan - १२०

अब आप अपने घर पर इस्तेमाल किये जानेवाले हर एक विद्युत् उपकरण के वॉट को कुल मिलाकर कितने total वॉट घर में लगते है इसका अंदाज कर सकते हैं। आप का विद्युत् जोड़ सिर्फ २५०० वॉट क्षमता वाला होता है। आप अपना विद्युत बिल में इसका निर्देश देखले।

आमतौरपर हम सभी उपकरण एक साथ कभी इस्तेमाल नहीं करते। और फ्रिज / ऐसी जैसे उपकरण कुछ समय काम करते है और फिर रुक जाते हैं। इसलीये २.५ Kw विद्युत् भार में हमारा काम चल जाता हैं। मगर कभी का बार विद्युत् भार की मांग बढ़ गयी तो फ्यूज हमें सुरक्षा प्रदान करता हैं।

जीन के घर ४ से ज्यादा कमरे है या एक से ज्यादा ऐसी चलाते है वो सारे सुरक्षा के हेतु और एक विद्युत् जोड़ ( मीटर कनेक्शन) करवा ले। कारण घरमे उपकरण ज्यादा होने के कारण हमेशा की न्यूनतम विद्युत् भार मांग २.५ Kw से ज्यादा होजाएगी।

Similar questions