Hindi, asked by dharyamunjal2006, 4 months ago

Facebook aur vidhyarthi jeevan par anuched in hindi​

Answers

Answered by rajurajjan246
1

Answer:

विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन काल में अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल कूद और व्यायाम पर पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए तथा उन्हें इस विद्यार्थी जीवन में बहुत ही परिश्रमी और लगनशील होनी चाहिए। हर व्यक्ति को अपने जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। विद्यार्थी जीवन काल हमारे जीवन का वह काल है जहां हम अपने जीवन के बाकी बचे हुए समय के लिए अपने कौशल को सीखते और विकसित करते हैं। इसलिए हर विद्यार्थी को इस काल में स्वाध्याय को सफलता का मूलमंत्र बनाना चाहिए। उन्हें हर प्रकार की बुरी संगत से बचे रहकर व नम्र बने रहकर विद्या अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए।

ज्ञान के द्वारा ही तो जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। अतः प्रत्येक विद्यार्थी को विद्या द्वारा मस्तिष्क का विकास करना चाहिए। विद्यार्थियों को इस बात को गहनतापूर्वक समझना चाहिए कि आगामी जीवन के लिए धन, विचारशक्ति, ज्ञान और स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है।

Explanation:

Students should take full care of their education, health, sports and exercise during their student life and they should be very diligent and diligent in this student life. It is very important for every person to be educated to be successful in their life. Student life is the period of our life where we learn and develop our skills for the rest of our life. Therefore every student should make Swadhyaya the key to success in this period. They should try to earn knowledge by avoiding all kinds of bad company and remaining humble.

Only through knowledge paves the way of life. Therefore, every student should develop brain through learning. Students should understand deeply that money, thought, knowledge and health are required for the life ahead.

Similar questions