Hindi, asked by aadeshgopta, 6 months ago

fair( मेला)essay in Hindi..................,.........​

Answers

Answered by sanjana9822
2

Explanation:

भारत मेलों का देश है यहां पर हर रोज कहीं ना कहीं मेला लगा ही रहता है. मुझे मेले में जाना बहुत अधिक पसंद है हमारे गांव में हर साल दशहरा के दिन मेला भरता है. मेला दशहरा के दिन सुबह लगता है और रात 10:00 बजे तक मेले में चहल पहल रहती है.

दशहरा के दिन हमारे विद्यालय की छुट्टी होने के कारण हम पूरे दिन मेले में ही रहते है. मेले वाले दिन हम सुबह-सुबह नए कपड़े पहन कर तैयार हो जाते हैं फिर मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूं फिर हम सब मिलकर मेले में जाते है. मेले में जाने के बाद हम खूब मस्ती करते हैं झूला झूलते हैं समोसे, कचोरी, गोलगप्पे खाते है.

मेले में कई प्रकार के कार्यक्रम होते है. उन सभी कार्यक्रमों को हम बड़े चाव से देखते है. मेले में कई जादूगर आते हैं जो कि जादू दिखाते है. पूरा मेला देखने के बाद हम शाम को घर लौट आते है.

(2) Essay on Mela in Hindi 250 Words – मेला पर निबंध 

हमारे देश में मेलों और त्योहारों की कोई कमी नहीं है. हमारे गांव में भी साल में दो बार रामलीला मैदान में मेला लगता है. मुझे और मेरे दोस्तों को मेला देखना बहुत पसंद है इसलिए हम हर बार मेला देखने जाते है. मेले की एक दो दिन पहले से ही हम बहुत खुश हो जाते है. मेले वाले दिन हम नए कपड़े पहन कर सुबह सुबह तैयार हो जाते है.

पिताजी से मेले में खर्च करने के लिए कुछ रुपए मिल जाते है. इसके बाद मैं अपने दोस्तों के साथ मेला देखने निकल पड़ता हूं. मेला रामलीला मैदान में लगता है जो कि हमारे घर से 1 किलोमीटर दूर पड़ता है. हम मेले में पैदल ही जाते हैं और आने जाने वाले हो लोगों और हमारे जैसे बच्चों को देखते है वे वह मेले से खरीदारी करके लौट रहे होते हैं खूब खुश होते हैं और गुब्बारे और सीटियां लेकर आते हैं यह देख हमारा उत्साह और बढ़ जाता है.

मेले में पहुंचते ही सभी जगह शोरगुल होता रहता है और बहुत ही भीड़ भाड़ रहती है. मेले में भीड़ भाड़ होने की वजह से कुछ लोग धक्का-मुक्की भी करते है. हम मेले में पहुंचते हैं पूरे मेले का एक राउंड लगाते हैं और फिर झूला झूलते है कबड्डी का मैच, जादूगर का खेल देखते है. कुछ समय बाद हमें भूख लगती है तो हम समोसे, कचोरी और गोलगप्पे खा कर अपना पेट भरते है.

इसके बाद हम कुछ खिलौने खरीदते है और एक बार फिर से मेले का एक राउंड और लगाते है. हम दिन भर मेले में रहकर उस का आनंद उठाते है. जैसे ही शाम होती है हम सब खुशी-खुशी घर लौट आते है.

Answered by Lizzycapri
0

Answer:

प्रकृति की सुंदरता

प्रकृति हमारे चारों ओर सबसे सुंदर और आकर्षक है जो हमें खुश करती है और हमें स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक वातावरण प्रदान करती है। हमारी प्रकृति हमें विभिन्न प्रकार के सुंदर फूल, आकर्षक पक्षी, पशु, हरे पौधे, नीला आकाश, भूमि, बहती नदियाँ, समुद्र, जंगल, हवा, पहाड़, घाटियाँ, पहाड़ियाँ और बहुत सी चीज़ें प्रदान करती हैं। हमारे ईश्वर ने हमें स्वस्थ रहने के लिए एक सुंदर प्रकृति का निर्माण किया है। हमारे जीवन यापन के लिए हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली सभी चीजें प्रकृति की संपत्ति हैं जिन्हें हमें खराब नहीं करना चाहिए और नुकसान नहीं उठाना चाहिए।

हमें प्रकृति की मौलिकता को नष्ट नहीं करना चाहिए और पारिस्थितिकी तंत्र के चक्र को असंतुलित नहीं करना चाहिए। हमारी प्रकृति हमें जीने और आनंद देने के लिए सुंदर वातावरण प्रदान करती है इसलिए इसे साफ रखने और सभी नुकसानों से दूर रखना हमारी जिम्मेदारी है। आधुनिक युग में, इंसान की कई स्वार्थी और बुरी गतिविधियों ने प्रकृति को काफी हद तक परेशान कर दिया है। लेकिन हम सभी को अपनी प्रकृति की सुंदरता बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। answer for it ...........

Similar questions