Hindi, asked by Prathvi2112, 1 month ago

फकसी एक विर्य पर ननबंध लिखिए |
(1) यदद मैंप्रधानमांत्री होता तो..

(2) हमारे जीवन में पढ़ाई का महत्त्व l

(3) ऑनलाईन लशक्षा l​

Answers

Answered by Anonymous
13

जीवन में पढ़ाई लिखाई का महत्व तभी है जब हम उससे ईमानदारी से कमाना सीखे और अपना परिवार चला सके। दूसरों का सम्मान कर सकें। देश के लिए हममें देशहित की भावना हो। हमारे हृदय में पराई स्त्रियों के प्रति सम्मान का भाव जाग्रत रहे और हम उनको अपनी बहन और मां के जितना सम्मान दे सकें। अगर पढ़ लिख कर धोखाधड़ी, चोरी, लूटपाट, बेईमानी, पराई बहन बेटियों के प्रति मन में बदनीयती आदि काम ही करने हों तो ऐसा एडुकेटेड बेइमान एक अनपढ़ से ज्यादा खतरनाक होता है जैसे कि आजकल कई नेता सामने आ रहे हैं , बड़े बड़े अफसरों के नक़ाब हट रहे हैं। यह लोग अनपढ़ होते तो इतने वृहत स्तर पर घातक नहीं होते। सार यह है कि जीवन में इंसान नामक प्राणी को अच्छे गुणों से सज्जित करने वाली पढ़ाई लिखाई बेहद जरूरी है। आजकल जो पढ़ाई चल रही है यह तो बेहद घातक है समाज देश और खुद के लिए।

Similar questions