Biology, asked by manishcheema123, 1 year ago

फलों का अध्ययन कहलाता है ?

(A) फिनोलॉजी

(B) पोमोलॉजी

(C) एग्रेस्टोलॉजी

(D) एन्थोलॉजी

Answers

Answered by choudhary21
4
B) पोमोलॉजी


i hope help u
Answered by dualadmire
2

Answer: पोमोलॉजी

Explanation:

फलों के अध्ययन को पोमोलॉजी कहा जाता है जो की विज्ञान की ही एक शाखा होती है। पोमोलॉजी शब्द लैटिन भाषा के शब्द पोमोम से लिया गया है,जिसका अर्थ होता है फल।

पोमोलॉजी को फ्रूटीकल्चर भी कहा जाता है जो की जर्मन भाषा से लिया गया है। पोमोलॉजी या फ्रूटीकल्चर का इस्तेमाल फलों की पैदावार, उनके उत्पादन और उनकी गुणवत्ता को जान ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

फलों के पेड़ों की क्षमता,उनकी गुणवत्ता, उनकी पैदावार और बाकी सारी चीजें जिनसे फलों के उत्पादन पर असर पड़ता है उन सब बातों पर पोमोलॉजी ध्यान देती है।

फलों के अध्ययन कर रहे व्यक्ति को पोमोलॉजीस्ट कहते हैं।

Similar questions