fal ka bahuvachan roop
Answers
Answered by
24
Answer:
फल का बहुवचन = फलो
Explanation:
plzzz make my answer brainliast
Answered by
8
फल का बहुवचन रूप
फल (एकवचन) फलों ( बहुवचन )
वचन की परिभाषा :-
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध होता है, वह रूप वचन कहलाता है। यानि संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वास्तु आदि के एक से ज्यादा होने का बोध होता है, वह रूप वचन कहलाता है।
वचन के दो भेद होते हैं : -
- एकवचन
- बहुवचन
1. एकवचन
जब संज्ञा का कोई रूप किसी एक ही व्यक्ति या वस्तु के होने का बोध कराते हैं, वे शब्द एकवचन कहलाते हैं। जैसे:- पुस्तक, लड़का, लड़की, कपड़ा, गाय, बेटी, घोडा, नदी , कमरा , घड़ी, घर आदि।
2. बहुवचन
जब संज्ञा का कोई रूप किसी व्यक्ति, वस्तु आदि के एक से ज्यादा होने का बोध कराता है, तो वह बहुवचन कहलाता है।
जैसे: मछलियाँ, बच्चे, घोड़े, नदियाँ, कमरे, घड़ियाँ आदि।
Similar questions
Computer Science,
5 months ago
Physics,
5 months ago
Social Sciences,
5 months ago
English,
11 months ago
Math,
1 year ago
Biology,
1 year ago