फलैट से निचे उतरने पर उषा ने देखा
(2) उत्तर लिखो:
१) बबन का शरीर
२) बबन आटे के दीपो को इस काम मे लाएगा
Answers
फ्लैट से नीचे उतरने पर उषा ने देखा कि बबन दीवाली पर आटे के बनाये गये दियों को इकट्ठा कर रहा है। इसका कारण पता चलने पर ऊषा के बेहद अफसोस हुआ। क्योंकि इन आटे के दीपकों को सेंककर बबन खायेगा।
ऊषा ने सोचा समाज में कितना भेदभाव है। एक ओर ऐसे लोग हैं, जिनके पास खाने के लिए भोजन की कमी नहीं और वे ढेर सारा खाना यूँ ही छोड़ देते हैं, जो बर्बाद हो जाता है, जबकि दूसरी बबन जैसे लोग हैं, जो भरपेट खाना खाने के लिए तरसते हैं और अपने पेट की आग बुझाने के लिए ऐसे अजीबो-गरीब उपाय करते हैं ताकि अपने पेट की भूख को शांत कर सकें।
(2) उत्तर लिखो:
१) बबन का शरीर
➲ बबन का शरीर एकदम पतला दुबला था।
२) बबन आटे के दीपो को इस काम मे लाएगा
➲ बबन आटे के दीपों को खाने के काम में लायेगा। वह आटे के दीपों को भूनकर उन्हें खायेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
1) बबन का शरीर एकदम दुबला पतला था।