Hindi, asked by nekhramsahu57503, 6 months ago

फणीशवरनाथ रेणु का जीवन परिचय निम्न बिन्दुओ के आधार पर लिखिए-​

Answers

Answered by supikaur09
0

Answer:

फणीश्वर नाथ रेणु (1921-1977) जीवनी फणीश्वर नाथ जी का जन्म बिहार के अररिया जिले के फॉरबिसगंज के निकट औराही हिंगना ग्राम में हुआ था । प्रारंभिक शिक्षा फॉरबिसगंज तथा अररिया में पूरी करने के बाद इन्होने मैट्रिक नेपाल के विराटनगर के विराटनगर आदर्श विद्यालय से कोईराला परिवार में रहकर की ।

साहित्यिक कृतियाँ

रेणु के प्रसिद्ध उपन्यास, 'मैला आंचल' का प्रकाशन अगस्त 1954 में हुआ था, और उसके ठीक दस वर्ष पूर्व अगस्त, 1944 में उनकी पहली कहानी 'बटबाबा' साप्ताहिक 'विश्वमित्र' (कलकत्ता) में छपी थी। यानी रेणु की कहानियां 'मैला आंचल' के प्रकाशन के दस वर्ष पहले से ही छपने लगी थीं।

कथा-संग्रह

ठुमरी, अगिनखोर, आदिम रात्रि की महक, एक श्रावणी दोपहरी की धूप (सभी कहानी-संग्रह) ।

देहांत: 11 अप्रैल, 1977 को पटना में अंतिम सांस ली।

Similar questions