Economy, asked by sumitpradhan249, 2 months ago

फर्मों का स्वतंत्र प्रवेश और बहिर्गमन किस प्रकार का बाजार है​

Answers

Answered by llsonu02ll
7

Answer:

प्रवेश व बहिर्गमन की स्वतंत्रता : पूर्ण प्रतियोगिता में किसी नई फर्म अथवा उत्पादक के वस्तु के विक्रय के लिये बाजार में प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है। इसी प्रकार से यदि कोई विद्यमान विक्रेता विक्रय नहीं करना चाहता तो वह ऐसा करने के लिये स्वतंत्र होता है और वह बाजार से बहिर्गमन कर सकता है।

Answered by anshitas953
3

Answer:

प्रवेश तथा बहिर्गमन की स्वतंत्रता : पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म किसी भी समय बाजार में प्रवेश करने अथवा को छोड़कर जाने के लिए स्वतंत्र होती हैं। इसका तात्पर्य यह है कि नई फर्म को कहीं से भी ऐसी वस्तु का उत्पादन करने में कोई रुकावट नहीं होती, जो बाजार में स्थित फर्मों द्वारा उत्पादित की जा रही है।

Similar questions