फर्स्ट पास्ट द पोस्ट प्रणाली में वही प्रत्याशी विजेता घोषित किया जाता है जो -(क) सर्वाधिक संख्या में मत अर्जित करता है। (ख) देश में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले दल का सदस्य हो। (ग) चुनाव क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा मत हासिल करता है। (घ) 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके प्रथम स्थान पर आता है।
Answers
Answer:
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) चुनाव क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा मत हासिल करता है सही उत्तर है
Explanation:
फर्स्ट पास्ट द पोस्ट प्रणाली (सर्वाधिक मत से जीत वाली प्रणाली) में वही प्रत्याशी विजेता घोषित किया जाता है जो - चुनाव क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा मत हासिल करता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
इनमें कौन-सा कार्य चुनाव आयोग नहीं करता? (क) मतदाता-सूची तैयार करना (ख) उम्मीदवारों का नामांकन (ग) मतदान-केंद्रों की स्थापना (घ) आचार-संहिता लागू करना (ड) पंचायत के चुनावों का पर्यवेक्षण
https://brainly.in/question/11843755
पृथक निर्वाचन-मंडल और आरक्षित चुनाव क्षेत्र के बीच क्या अंतर है? सवधान निर्माताओं ने पृथक निर्वाचन-मंडल को क्यों स्वीकार नहीं किया?
https://brainly.in/question/11843775