फर्योन्स क्या होता है। इससे बने छोटे पात्रon कo कीमती क्यों माना जाता है/ था? (घिसी हुई रेत , रंग त्या चिपचिपे पदार्थ कo मिलाकर बनाया गया पात्र- आग में पका हुआ)
Answers
Answered by
1
गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को पालीटेक्निक चौराहे के पास आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास 340 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम बरामद होने का दावा किया है। यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी धातु है। इसकी शुद्धता (असली है या नकली) का परीक्षण करने के लिये शनिवार को इसे आईआईटी कानपुर भेजा जायेगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक एक ग्राम कैलिफोर्नियम की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 लाख डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपये होती है। इसकी बिक्री मिलीग्राम में ही होती है। यह धातु प्रयोगशाला में तैयार की जाती है न कि यह कोई प्राकृतिक पदार्थ है। इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज, परमाणु ऊर्जा और लैंड माइन पता करने जैसे कामों में किया जाता है।
Similar questions