Physics, asked by ankitkumarakorhi, 1 year ago

Faraday kiska matrak hai

Answers

Answered by shishir303
5

Faraday vidyut dhara ya dharita ka matrak hai.

फैराडे विद्युत धारा या धारिता का मात्रक है।

विद्युत धारा के इस मात्रक का नाम अंग्रेज भौतिक विज्ञानी और रसायन शास्त्री ‘माइकल फैराडे’ के नाम पर पड़ा। माइकल फैराडे ने विद्युत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव का आविष्कार किया था।

विद्युत धारा का सूत्र इस प्रकार होगा...

C = Q/V

जहां...

C = विद्युत धारा

Q = आवेश (कूलॉम)

V = विभव (वोल्ट)

यदि किसी चालक (conductor) को 1 Q (कूलॉम) आवेश देने पर उसके विभव में 1 V (वोल्ट) की बढ़ोत्तरी हो जाये तो उसकी विद्युत धारा या धारिता 1 फैराडे होगी।

फैराडे की छोटी इकाईयां जोकि ज्यादातर व्यवहार में प्रयुक्त होती हैं वो निम्न हैं.....

1 फैराडे = 10⁶ माइक्रोफैराडे

1 फैराडे = 10⁹ नैनोफैराडे

1 फैराडे = 10¹² पिकोफैराडे

Similar questions