Hindi, asked by jdurgesh704, 2 months ago

फरक्का समझौता किन-किन देशों के मध्य हुआ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ फरक्का समझौता किन-किन देशों के मध्य हुआ ?

➲ भारत और बांग्लादेश के बीच

✎... फरक्का समझौता भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ समझौता है। यह समझौता गंगा नदी के जल बंटवारे को लेकर हुआ है। ये समझौता 1996 में हुआ था।

फरक्का बैराज बंगाल-बिहार सीमा पर भारत द्वारा गंगा नदी के तट पर बनाया गया बैराज है, जो कोलकाता के उत्तर में 400 किलोमीटर दूर स्थित है। यह बैराज बनाने का मुख्य कारण कोलकाता बंदरगाह का संरक्षण और रखरखाव करना था, लेकिन बैराज के बन जाने के बाद बंदरगाह से पानी की दिशा में परिवर्तन हो गया और भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद खड़ा हो गया।

विवाद को हल करने के लिए गंगा के पानी के समान बंटवारे हेतु फरक्का समझौता किया गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions