Farewell speech in hindi for 10 students by 9 std
Answers
Answered by
76
सभी सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम। आज हम सभी लोग यहाँ फेयरवेल यानि की विदाई समारोह के लिए एकत्रित हुए है। यह एक ऐसा दिन होता है जब हमे इस जगह पर अपने बिताये हुए अच्छे बुरे सभी पल याद आते है। और हम कोशिश करते है की यहाँ से हम अपने साथ बस अच्छे पलो की यादें लेकर जाये। इतने समय के काम और मेहनत के बाद अब समय अलविदा कहने का समय आ गया है। शुरू के पहले दिन से लेकर आजतक के सभी पल मुझे आज भी अच्छे से याद है। ऐसा लगता है अभी कल ही का तो दिन था जब मेरा इस जगह पर पहला दिन था। सभी लोग अनजान थे और मन में एक डर और झिझक की सब कैसे होगा। धीरे धीरे समय बीतता गया और इस जगह से एक खास और अलग रिश्ता ही जुड़ गया। अपने परिवार के बाद अगर कोई जगह है जहाँ मैंने अपना सबसे ज्यादा समय बिताया है तो वो है यह जगह। अगर दिल से कहा जाये तो यह मेरा दूसरा घर है।
सबको एक ना एक दिन तो अलग होना ही था मैं दुआ करूंगा की आप लोग सदा खुश रहे और अपनी ज़िन्दगी में बहुत तरक्की करे और एक दिन अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त कर ले। मेरी ओर से आप सभी के बेहतर भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये।
धन्यवाद
सबको एक ना एक दिन तो अलग होना ही था मैं दुआ करूंगा की आप लोग सदा खुश रहे और अपनी ज़िन्दगी में बहुत तरक्की करे और एक दिन अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त कर ले। मेरी ओर से आप सभी के बेहतर भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये।
धन्यवाद
Similar questions