Science, asked by lakhan7087478299, 6 months ago

फसल चक्र क्यों उपयोगी है​

Answers

Answered by shishir303
11

O फसल चक्र क्यों उपयोगी है​?

► किसी भूमिखंड विशेष पर निश्चित अवधि के लिए भूमि की उर्वरता बनाए रखने के उद्देश्य से बारी-बारी से अलग-अलग फसलों को बदल-बदल कर उगाने की प्रक्रिया को ‘फसल चक्र’ कहा जाता है, जिससे भूमि की उर्वरता में कमी नहीं आती और भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहती है। फसल चक्र के अनेक लाभ होते हैं। किसी भूमि खंड पर एक ही फसल लगातार उगाने से भूमि की उर्वरता में ह्रास होता रहता है और कम उपज प्राप्त होती है। फसल चक्र अपनाने से भूमि की उर्वरता कायम रहती है अथवा बढ़ती है। भूमि के पीएच तथा क्षारीयत में भी सुधार होता है। भूमि की संरचना में भी विकास होता रहता है और मृदा क्षरण कम होती है। फसल चक्र को अपनाने से कीटों पर नियंत्रण होता है, खरपतवारों पर रोकथाम लगती है, और भूमि में विषाक्त पदार्थ इकट्ठे नहीं हो पाते। इस कारण फसल चक्र को अपनाना उपयोगी हो जाता है, ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति स्थिर रह सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions