Hindi, asked by rameshwaghmare62, 3 months ago

फसल किसे कहते हैं मौसम के आधार पर कितने प्रकार की होती है समझाइए​

Answers

Answered by anandkanishka911
1

Explanation:

बोआई के आधार पर फसलों को तीन वर्गों में बांटा गया है खरीफ-रबी-जायद, जो क्रमश: बारिश-सर्दी-गर्मी में बोई जाती हैं।रबी की फसलों को पानी के अलावा ठंडे मौसम की जरूरत होती है, जैसे गेहूं, चना, मटर, सरसों, आलू आदि। ये फसलें जाड़े के प्रारंभ यानी नवंबर में बोई जाती हैं और गरमी के प्रारंभ में यानी अप्रैल में काट ली जाती हैं।

Similar questions