फसल उगाने के लिए क्या क्या उपाय करना चाहिए सूचि बनाए
Answers
फसल उगाने के लिए किए गए उपाय निम्नलिखित है:
Explanation:
1. फसल उगाने के लिए पहले हमें अच्छे बीजों का चयन करना चाहिए।
2. हमें अच्छी भूमि का चयन करना चाहिए जिस पर हमें अधिक मेहनत और पानी ना लगाना पड़े।
3. हमें बीज उगाने से पहले हमें भूमि को सरल कर लेना चाहिए।
4. भूमि में बीज बोते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम बीजों को मिट्टी में अच्छे से मिला दे उसके बाद उस पर पानी का छिड़काव करना चाहिए।
5. बीज बोने के बाद हमें भूमि को नियमित समय पर पानी और खाद का सेवन देना चाहिए जिससे बीज अच्छे से अंकुरित होकर फूटे।
6. जब बीज नन्हे पौधे के रूप में परिवर्तित हो जाए तो हमें उसे और ध्यान देने की आवश्यकता होती है और इसलिए हमें खेत के या भूमि के चारों तरफ बाढ़ लगानी चाहिए ताकि कोई पशु हमारे फसल को खराब ना कर दे।
7. जब बीज बड़ा होने लगे और एक पौधे का रूप लेने लगे तब हमें उसे नियमित रूप से पानी और खाद के साथ देने के साथ-साथ पक्षियों से भी बचाने की सुविधा करनी चाहिए।
8. यदि हम यह सब उपाय नियमित तौर पर अपनाएं तो हम देखेंगे कि हमारे फसल काफी अच्छी और घनी होगी।
और अधिक जाने
https://brainly.in/question/11908264