Hindi, asked by simrankhatana5808, 9 months ago

Father ke Mukh Se Nikle Hue Shabd Jadu ka kam kaise karte the spasht Karen

Answers

Answered by bhatiamona
28

फादर के मुख से निकले  हुए शब्द जादू का काम कैसे करते थे

फादर के मुख से निकले हुए शब्द जादू उनमें प्यार-दुलारा और अनुभव था और सांत्वना होती थी| फादर बुल्के में मानवीय रिश्तों और करुणा की बातें भरी हुई थीं।  फादर बुल्के एक बार किसी से संबंध बना लेते थे तो उसे अंत तक निभाते थे।  व्यक्तिगत सुख-दुख की हर बात करते थे। बड़े-से-बड़े दुख में उनके मुख से निकले सांत्वना के शब्द  बहुत शांतिदायी होते थे।वह सबके प्रति प्रेम की भावना रखते थे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5982612

फादर को याद करना एक उदास शांत संगीत को सुनने जैसा क्यों प्रतीत होता है?

Answered by Blackbeauty7
4

फादर के मुख से निकले शब्द एक जादू के समान थे। उनके शब्द दिनकर दुखी से दुखी व्यक्ति को एक ऐसी शांति व शीतल प्रप्त होती थी जो सारे गम को भूलवाके हृदय में खुशी का आहवाहन कर देती है।

★Mark me as brilliant!!!

Similar questions