Hindi, asked by RehbarKhan, 1 year ago

Fear par Aak paragraph likhe.....​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

डरना पर पैराग्राफ

डायना एक साधारण लक्षण है । हर किसी को डर लगता है - किसी ना किसी चीज से , या फिर किसी बात से अथवा कहीं जाने या किसी काम को करने से । डर क्या है ? इसे इसे जानने के लिए यह जानना जरूरी है कि साहस क्या है । साहस एक ऐसा गुण है , जो जो हमें खुद डर से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है । यहयह ठीक है कि साहस को सैनींको , शिकारियों और देशभक्तों से ही जोड़कर देखा जाता है । लेकिन एक मनपसंद जिंदगी जीने के लिए आम आदमी को भी साहस की उतनी ही जरूरत है , जितनी कि किसी युद्ध को जीतने के लिए । मौजूदा वक्त में तो साहस की जरूरत लड़ने से कहीं अधिक सुरक्षित रहने के लिए है । डरना और साहस एक दूसरे के विपरीत होते हैं । जब हम डरते हैं तब हमें साहस से काम लेना चाहिए ।

Similar questions