Fearvell speech for Retirement teacher by student in shudh hindi.For madam..Rht nd best answer give u a brainlist answer
Answers
Answer:
वन्दनीय मा शारदे, आदरणीय प्राचार्य और प्राचार्या मैडम, समस्त शिक्षण गन, और मेरे छोटे बड़े भाइयो बहनो जैसा कि आप सभी लोगो को ज्ञात होगा। कि आज हम सभी अपने प्रिय शिक्षक जितेंद्र गुप्ता जी के विदाई समारोह को मनाने के लिए एकत्रित हुए है। जितेंद्र गुप्ता जी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए बहुत ही ज्यादा प्रेरणा स्रोत रहा हैं। वह बहुत ही ज्यादा अनुशासित ढंग से अपने जिंदगी में रहते है। और साथ ही साथ अपने छात्रों को भी हमेशा अनुशासन में रहने की सलाह देते है। और आज उसका यह परिणाम हैं। कि हम सभी को अनुशासित ढंग से किये कार्य कोई भी कठिन कार्य आसान लगते है।आजकल जब से शिक्षा का निजीकरण हुए है। तब से शिक्षकों में काफी प्रकार के परिवर्तन दिखने को मिले है। और जिसकी वजह से शिक्षकों के सम्मान में कमी आयी हैं। परन्तु हमारे प्रिय शिक्षक जितेंद्र जी ने सम्पूर्ण समपर्ण की भावना से हम सभी को शिक्षा प्रदान की हैं। वह इतना प्रभावी ढंग से हम सभी को कक्षा में शिक्षा प्रदान करते है। जिससे कि हमे किसी भी प्रकार की अन्य अतिरिक्त क्लास की आवश्यकता नही पड़ती हैं। और जिसकी वजह से ही उन्होंने हमारे दिल मे अलग ही किस्म की जगह बना ली हैं।उन्होंने हमें शिक्षक कार्य के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक ज्ञान भी दिए। जो हमारे जीवन की रोजमर्रा की समस्याओं को दूर करने के लिए काफी सहायक होते है। वह हमें जीवन मे लक्ष्य को केंद्रित करने में बहुत सहायता प्रदान करते है। हमे मनोवैज्ञानिक कुशलताओं से दक्ष करते है। मैं हमेशा यही चाहूँगा की मुझे आप जैसा शिक्षक मिले।
Hope it will help you....