Hindi, asked by mjhaa95, 11 months ago

feature lekhan on matdan kendra par jantantra ka mela (80-100 words)

Answers

Answered by shishir303
14

                  मतदान केंद्र पर जनतंत्र का मेला

अभी पिछले दिनों लोकसभा के चुनाव संपन्न हुए। हमारे लोकसभा क्षेत्र मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान था। हम पूरे परिवार के लोग सुबह-सुबह तैयार होकर मतदान करने के लिए निकले। मतदान केंद्र पर पहुंचकर देखा तो वहां बहुत भीड़ लगी थी। एक बड़े सरकारी स्कूल की इमारत को मतदान केंद्र बनाया गया था। अलग-अलग कमरे थे जिनमें वार्डों के हिसाब से मतदानकेंद्र को बांटा गया था। मतदान केंद्र के बाहर अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता मेज और कुर्सी लेकर बैठे थे और मतदान करने आ रहे लोगों को लिस्ट में उनका नाम देखकर पर्चियां आदि बांट रहे थे।

मतदान केंद्र के बाहर ही कुछ फेरीवाले वाले अपना खाने-पीने का सामान बेचने में लगे थे। इमारत में हर कमरे के आगे लोग लाइन लगाए बेसब्री से अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हर कमरें में हर राजनीतिक पार्टी की तरफ से एक व्यक्ति वोटों की निगरानी और अपने रिकार्ड के लिए बैठा हुआ था। स्कूल के बाहर के मैदान में लोगों के धूप से बचाने के लिये पंडाल लगा हुआ था। वहां पानी का भी इंतजाम था। वहां पर कुछ लोग अलग-अलग समूहों में खड़े आपस में किसकी सरकार बनेगी इस विषय पर बाते कर रहे थे।

कुल मिलाकर सब एक मेले जैसा वातावरण लग रहा था और सच में यह जनतंत्र का मेला ही तो था। वो जनतंत्र का मेला जिसमें से हमें अपना प्रतिनिधि चुनकर लोकसभा रूपी मंदिर में भेजना होता है।

Similar questions