Hindi, asked by kumarrohitsingh19810, 6 months ago

fees Maaf avedan Patra​

Answers

Answered by ayushyadav26112004
2

Answer:

I hope this answer is helpful for you

Attachments:
Answered by bushahripallavi
2

Answer:

आशा करती हूं कि आप इस प्रार्थना पत्र से सहायता मिलेगी आप इस प्रार्थना पत्र में अपने स्कूल का नाम लिखें और अंत में अपना नाम लिखें पर मैंने इसमें अपना नाम लिखा है पर आपको इसमें अपना नाम लिखना है कभी-कभी हमें प्रार्थना पत्र में नाम दिए होते हैं जैसे रितु / राहुल हमें इनमें से नाम चुनना होता है पर कभी-कभी हमें प्रार्थना पत्र में नाम नहीं दिया होता तो हमें अपना नाम लिखना होता है और अपना रोल नंबर अपनी कक्षा और दिनांक जरूर डालें |

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय जी,

डीएवी उच्च विद्यालय

सिरमौर

मान्यवर महोदय,

सभी सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9वी में पढ़ती हूं मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती हूं मेरे पिताजी एक स्थानीय कार्यालय में केवल ₹2000 मासिक पर कार्य करते हैं हम परिवार में 6 सदस्य हैं इस महंगाई के समय में इतने कम वेतन में निर्वाह होना अति परी कठिन है ऐसी स्थिति में मेरे पिताजी मेरा शुल्क अदा करने में असमर्थ हैं |

मेरी पढ़ाई में विशेष रूचि है मैं सदा अपनी कक्षा में प्रथम आई हूं मैं स्कूल की फुटबॉल टीम की कप्तान भी हूं मेरे सभी अध्यापक मुझ से संतुष्ट हैं अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरा शिक्षण शुल्क माफ कर मुझे आगे पढ़ने का शुभ अवसर प्रदान करने की कृपा करें |

मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी |

आपकी आज्ञाकारी शिष्या ,

परिधि शर्मा

कक्षा 11

Similar questions