Hindi, asked by pranjal7461, 9 months ago

fees maaf karane ke liye pradhanacharya ko patra​

Answers

Answered by wfiasnfsuanafz
15

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी

जवाहर पब्लिक स्कूल

जनकपुरी ,दिल्ली -18

विषय : फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।

मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।

अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

दिनांक\: ............................... आपका आज्ञाकारी शिष्य

जय प्रताप

कक्षा 10

Answered by riya9785
6

Answer:

सेवा में

श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया

आर्मी पब्लिक स्कूल

जोधपुर

विषय : फ़ीस माफी हेतु पत्र

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विदयालय की कक्षा आठवी की छात्रा हूँ। मैं हर बार अपनी कक्षा मे प्रथम आती हूँ। मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। मेरे पिताजी फ़ीस जमा कराने में असमर्थ हैं। आपसे निवेदन है कि अगले दो महीने की फ़ीस माफ कर दे। आपकी बड़ी कृपया होगी।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

दिव्या

दिंनाक : 12 जून 2019


sb355443: i want to be your friend please accept my friend request
sb355443: please
riya9785: who are you
sb355443: satyam bharti from jawahar navodaya vidhyalaya
riya9785: so what you want from me
sb355443: to be my friend as i dont have any friend
Similar questions