Fees maaf krne ke liye school ke teacher ko patrakaar likhe
Answers
pokor khao na tum kya hai
Answer:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
माध्यमिक उच्च विद्यालय, पटना
विषय : स्कूल की फीस माफ करने के संबंध में।
द्वारा : वर्ग शिक्षक
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं का एक बहुत ही निर्धन छात्र हूं, जिसमें मेरी क्रमांक संख्या 01 है। महोदय कारण यह है कि मेरे पिताजी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जिनसे उन्हें ₹5000 का मासिक वेतन प्राप्त होता है। इतनी महंगाई में घर का खर्च भी मुश्किल से हो पाता है। मेरे घर में मेरे अलावा पांच भाई बहन भी है। जिनकी सारा भार मेरे पिताजी पर ही है। ऐसे में मेरे लिए स्कूल की फीस देना मुश्किल हो जाता है।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि आप मेरी, मेरे पिताजी और मेरे परिवार की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर मेरी स्कूल फीस माफ करने की कृपा करें। जिनसे मैं निश्चिंत होकर पढ़ाई जारी रख सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अभिनंदन कुमार
कक्षा : दसवीं
क्रमांक : 01
सेक्शन : A
Explanation: