Hindi, asked by Amitojpalsingh, 1 year ago

fees mafi ke liye patra in hindi answer fast​

Answers

Answered by mddilshad76
6

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी

जवाहर पब्लिक स्कूल

जमूई

विषय : फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 8 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।

मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।

अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।

दिनांक\:10/12/2019 आपका आज्ञाकारी शिष्य

राम कुमार

कक्षा 8

Answered by Anonymous
1

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य

केंद्रीय विद्यालय

लखनऊ ।

विषय = फिस की माफी के संबंध में ।

मान्यवर ,

सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 10 ' बी ' का छात्र हूँ । मेरे पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं जिसके कारण उनकी नौकरी चली गई । मेरी माता जी सिलाई आदि करके घर का खर्च चलाती हैं । अतः हमारी आर्थिक स्थिति लगातार गिरती जा रही हैं । मेरा अब तक पढ़ाई का रिकार्ड अच्छा रहा है ।

मेरे परिवार के लिए मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना कठिन हो गया हैं । अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि आप मेरी इस माह की स्कूल फिस माफ करने का कष्ट करें । मैं अगले माह की फिस समय से देने कि भरपूर कोशिश करुॅगा । मैं आपकी इस कृपा के लिए सदा आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद ।

दिनांक = 20 / 06 / 2018

आपका आज्ञाकारी शिष्य

आपका नाम

Similar questions