few lines on dustbin in hindi
Answers
Answered by
120
कूड़ेदान (Dustbin)
कूड़ेदान को कचरे का डिब्बा भी कहते है। हमें कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। हर घर में, स्कूल में, रास्ते में, दफ्तर में तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान अवश्य होना चाहिए। इससे गंदगी नहीं फैलेगी और सूक्ष्म जीवाणु जिनका घर ही कचरा होता है वह भी नहीं पनपेंगे। हर दिन घर में रखे कूड़ेदान के कचरे को नगर पालिका के कचरा पेटी में डाल देना चाहिए। ताकि नगर पालिका के लोग कचरे को ठिकाने लगा सके।
कूड़ेदान का इस्तेमाल करने से मच्छर, मक्खियाँ कम हो जाएंगे और इनसे फैलने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदीजी ने एक अभियान चलाया जिसे “स्वच्छ भारत” कहा जाता है। उनके इस महान कार्य में हम सब को अपना सहयोग देना चाहिए.
घर या अपने आसपास संक्रमण फैलने से बचाने के लिए तथा गंदगी से पूर्ण निपटान के लिये हमें ध्यान रखना चाहिये कि गंदगी को हम केवल कूड़ेदान में ही डालेंगे। साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।Similar questions