English, asked by jibreel, 1 year ago

few lines on eid ul fiter

Answers

Answered by Krishuuu
2
eid is a festival of muslims

they hug on this  day

they give gift to each other on this day
Answered by BrainlyRaaz
89

ईद मुबारक

मांगो खुदा से वह , जिसको देखकर सीखा है जीना।

भारत मां के लिए जान दो , पर जहर मत पीना।

मुबारक ईद मुबारक , हो मुबारक ईद मुबारक

या मुसलमानों का अच्छा त्यौहार है।

बांटो खुशियां सबको बधाइयों की आती बहार है ।

बोलो मुबारक ईद , मुबारक हो मुबारक , ईद मुबारक

अल्लाह से ही मन्नत मांगें अधूरी ,

दिल से मांगो तो होगी पूरी।

यह एक त्योहार है मनाते मुस्लिम ,

दोस्त हो या गले मिलते दुष्मन।

मुबारक ईद मुबारक , हो मुबारक

ईसा ईद का नया नाम है ,

गरीबो को ही देना दान है।

इसको कहते है ईद - उल - फितर ,

लौट के आती साल में इधर।

मुबारक ईद मुबारक , हो मुबारक , ईद मुबारक

आपस में हम गले है मिले ,

छोले सेवई मिलकर खाएं ,

नए नए कपड़े पहने ,

मिल - जुल कर ईद मनाएं।

मुबारक ईद मुबारक , हो मुबारक , ईद मुबारक

Attachments:
Similar questions