Hindi, asked by Chahat4971, 1 year ago

Few lines on Railway Station in Hindi रेलवे स्टेशन पर छोटा निबंध

Answers

Answered by bhatiamona
2

रेल्वे स्टेशन पर चंद लाइनों में छोटा सा निबंध

  • रेलवे स्टेशन वो स्थान है, जो लोगों को उनकी मंजिल तक पहुँचाने का साधन बनता है।  
  • ट्रेन आज के युग में कहीं आने-जाने का सबसे सस्ता और सुलभ साधन है और रेल्वे स्टेशन ही ट्रेन का ठिकाना होता है।
  • रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह है, जहां हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति के लोग मिल जाएंगे।
  • रेल्वे स्टेशन वो जगह है, जो हर वर्ग के लोग उपयोग करते है, यहाँ वातानुकूलिता एसी क्लास में यात्रा करने वाले अमीर लोग मिल जायेंगे तो सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले आम लोग भी मिल जायेंगे।
  • रेल्वे स्टेशन वो जगह है, जहाँ नये और अन्जान लोगों से मिलने का अवसर मिलता है। कुछ लोग तो ऐसे मिल जाते हैं कि आगे जिंदगी भर उनसे दोस्ती हो जाती है।
  • रेलवे स्टेशन वो जगह है, जहां आपको चहल-पहल वाला वातावरण मिलेगा, दौड़ते भागते लोग मिलेंगे तो कहीं पर अपनी ट्रेनों के इंतजार में बैंचों पर बैठे लोग मिलेंगे।
  • रेलवे स्टेशन जहां भारी भरकम भीड़ मिलेगी। जहाँ टिकट खिड़की के आगे लंबी-लंबी कतारें दिखाई देंगी।  
  • रेलवे स्टेशन जहां निरंतर लाउडस्पीकर द्वारा घोषणाएं हो रही होंगी।  
  • रेलवे स्टेशन जहां ट्रेनों की सीटी या हार्न बज रहा होगा और चारों तरफ ट्रेनों की खटर-पटर की आवाजें सुनाई दे रही होंगी।
  • रेलवे स्टेशन जहां खाने-पीने से लेकर अखबार और अन्य जरूरी वस्तुयें आसानी से मिले जाती है।
  • रेल्वे स्टेशन जो मुसाफिरों का अस्थायी ठिकाना है।
  • कुछ रेल्वे स्टेशन प्राचीन शैली में बने हुये हैं, जो बीते जमाने की यादे दे जाते हैं।
  • आजकर रेल्वे स्टेशन सभी सुविधाओं से युक्त होकर हाईटेक होते जा रहे हैं। जहाँ बेहद साफ-सफाई होती है। एस्केलेटर और अन्य आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होती हैं।
  • अंततः एक रेल्वे स्टेशन से ट्रेन द्वारा अपनी यात्रा शुरु करके दूसरे रेल्वे स्टेशन तक अपनी यात्रा संपन्न करने का अनुभव निराला होता है।  
  • रेल्वे स्टेशन का वातावरण भी एक अलग एहसास देता है, जिसमें अनोखा सम्मोहन है, रेल्वे स्टेशन से बाहर निकलकर वो सम्मोहक वातावरण पीछे छूट जाता है, और पीछे छूट जाती हैं, वो यात्रा की रोमांचक यादें।
Similar questions