Math, asked by yashwantsumra2898, 9 months ago

Few Lines On Rani Lakshmi Bai In Hindi

Answers

Answered by shubhammm8489
23

please mark as brilliant answer

Attachments:
Answered by athira05
31

Answer:

रानी लक्ष्मीबाई को झाँसी की रानी के नाम से भी जाना जाता है।

इनका जन्म 19 नवंबर 1835 में काशी में एक ब्रहाम्ण परिवार में हुआ था।

इनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम भागीरथी बाई था।

लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मणिकर्निका था और प्यार से सब इन्हें मनु बुलाते थे।

चौदह वर्ष से कम आयु में इनका विवाह झाँसी के राजा गंगाधर राव से कर दिया गया था।

 इन्होंने 18 वर्ष में ही झाँसी की बागडोर संभाल ली थी।

 यह बहुत ही सुंदर, चतुर और शस्त्र कला में निपुण थी।

इन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया था।

लक्ष्मीबाई ने कभी भी खुद को लड़को से कम नहीं समझा था। वह युद्ध भूमि में लड़ने वाली वीरांगना थी जिसमें देशभक्ति की भावना कुट कुट कर भरी हुई थी।

 18 जुन 1858 को लड़ते लड़ते ग्वालियर में उन्हें वीरगति की प्राप्ती हुई थी।

Similar questions