Hindi, asked by Hkhkh2040, 1 year ago

Few lines on Upvan for class 2 kid in hindi

Answers

Answered by tejasmba
84

उपवन

उपवन मतलब बगीचा, गार्डन, उद्यान। उपवन में रंगबिरंगे फूलों के पौधे होते है। बहुत सारे पेड़-पौधे लगे होते है। माली बगीचे की देखभाल करता है। वह पेड़-पौधों को पानी डालता है। साफ सफाई करता है। बगीचे में हरी-हरी मुलायम घास होती है। लोगों को सैर करने के लिए पथ बनाया होता है जहाँ हर उम्र के लोग चहलकदमी करते हैं। कुछ उपवन में पानी के फव्वारे लगे होते है।

उपवन में बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल होता है, जिसमें छोटा सा घास का मैदान होता है। जहाँ बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खेलने के साधन होते है जैसे की झूले, सीसॉ, मेरी-गो-राउंड, स्लाईड इत्यादि। उपवन में बच्चों की सबसे पसंदीदा जगह यही होती है।

उपवन में हमें ताजी हवा मिलती है। और यह मनोरंजन का उत्तम स्थान है।
Answered by sathiyabama
26
Here is ur answer. Hope it helps.
Please mark as brainliest.
❤❤❤
Attachments:
Similar questions