few lines on violin in Hindi
Answers
Answered by
7
Answer:-
- वायलिन ऐसे ही वाद्यों में से एक है .
- बहुत संभव है कि वायलिन का गज भी एक छड़ी को दूसरी छड़ी पर रगड़कर आग जलाने वाली सामान्य जीवन की क्रिया का ही विकसित रूप हो .
- आज यह दक्षिण भारत का प्रमुख वाद्य माना जाता है और कुछ हिंदुस्तानी शैली के वायलिन वादकों ने भी पर्याप्त क्षमता अर्जित कर ली है .
- उनके परिवार के ही शिष्य वडिवेलु को इस वाद्य पर महारत हासिल थी , जिन्हें त्रेवेंकोर के महाराजा ने हाथीदांत का एक वायलिन भेंट करके सम्मानित भी किया था .
- यह सारंगी , सरोद अथवा वायलिन के विपरीत चौड़ी होती है और हाथी दांत , हिरन के सींग , ऊंट की अस्थि या लकड़ी की बनी होती है और इसमें एक विशेष नाभि होती है .
Answered by
4
Explanation:
इस वाद्य यंत्र को बेला भी कहते हैं। विश्व भर में यह वाद्य यंत्र काफी प्रसिद्ध है। वायलिन का आविष्कार इटली में किया गया था। बेला या वायलिन (violin) विश्व के सबसे लोकप्रिय वाद्ययंत्र में से एक है जिसका प्रयोग पाश्चात्य संगीत से लेकर हर तरह के संगीत में किया जाता है।तारवाले वाद्ययंत्रों ( जैसे सारंगी, सितार आदि) में बेला सबसे छोटा, परंतु ऊँचे तारत्ववाला वाद्ययंत्र है। वायलिन का उपनाम बेला है। वायलिन कमानयुक्त तार वाद्य है, जो पुनर्जागरण के दौरान पहले के कमानयुक्त वाद्यों, मध्यकालीन ‘फ़िडल’ है। वायलिन की 16वीं सदी की इतालवी प्रशाखा लीरा द ब्राचिओ और रिबेक से विकसित हुआ। वायलिन शायद सबसे प्रसिद्ध तथा विश्व में व्यापक रूप से फैला वाद्य यंत्र है। अपने पूर्ववर्तियों के समान, लेकिन अपने संबंधी वायॅल की तरह नहीं, वायलिन में पर्दाविहीन उंगलीपटल होता है।
Hope its help..
Similar questions