few sentences on bhrun hatya in hindi
Answers
Answer:
बालनिवास कल्याणजी का रास्ता में रविवार को आयोजित सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई शहर के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने दहेज नहीं लेने की शपथ ली। साथ ही सम्मेलन में समाज विकास में महिलाओं की भागीदारी, स्वच्छ भारत अभियान में महिलाओं का योगदान, दहेज प्रथा सहित समाज में चल रही सभी अन्य कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागृति लाने सहित विभिन्न विषयों पर महिलाओं से विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेशन जज सीकर उर्मिला वर्मा ने समाज की महिलाओं को समाज से कुरीतियों को समाप्त कर विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया। साथ ही सम्मेलन में मौजूद सैकड़ों महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने दहेज देने और लेने की शपथ दिलाई। महासभा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम कुदीवाल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कुमावत समाज के लगभग 37 लाख मतदाता हैं, लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय दल कांग्रेस भाजपा ने इस समाज को हाशिये पर रखा हुआ है। इसके चलते कुमावत समाज का राजनीति में अस्तित्व के बराबर है। अब आने वाले विधानसभा चुनावों में कुमावत समाज प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों से अपनी दावेदारी जताएगा। फिर भी यदि दोनों प्रमुख दल कांग्रेस भाजपा, कुमावत समाज को नकारती है तो समाज निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतार कर अपनी ताल ठोकेगा। सम्मेलन में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर बंबोरिया, मुख्य सलाहकार विमल कुमावत, उच्च अधिकार समिति के मुख्य संयोजक सुरेंद्र नागा सहित शहर के महासभा के सभी वरिष्ठतम कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
जयपुर|कुमावत समाजकी महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या करने दहेज नहीं लेने की ली शपथ।