film Jagat Ki Chinta karte hue do mitron ke bich samvad likhiye in Hindi
Answers
फ़िल्म जगत चिन्ता करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद |
Answer:
मित्र 1: रमेश तुम्हें लगता है , आज के समय की फिल्में जो वह एक चिन्ता का विषय बनती जा रही है|
मित्र 2: तुम सही कह रहे हो रोहित आज कल पहले जैसी फिल्में बनती कहाँ है |
मित्र 1: आज की किसी भी विषय पर आधारित नहीं होती है |
मित्र 2: यह सच में एक चिन्ता का विषय है , सब फिल्मों से सीखकर गलत काम कर रहे है|
मित्र 1: बच्चे तो फिल्मों में देख कर चीजों की ज़िद करते है , और माता-पिता को तंग करते है|
मित्र 2: आज कल तो फिल्मों में कुछ भी अच्छा नहीं रह गया है |
मित्र 1: मुझे तो देखने का मन नहीं करता |
मित्र 2: सब बिगड़ते हुए नजर आ रहे है , यह बच्चों के आने वाले भविष्य के लिए एक चिन्ता का विषय है|
मित्र 1: हम जो देखते है हम वही सीखते और काम करना शुरू कर देते है |
मित्र 2: इस विषय फ़िल्म बनाने वाले निदेशक को ध्यान रखना कि वह सब कुछ ध्यान में रखकर फिल्में बनाए , फिल्मों में विषय होना चाहिए , जिससे हम सब कुछ सिख सके |