Political Science, asked by shaheen182355, 5 months ago

first post the post system define in hindi

Answers

Answered by amongusfan
1

Answer:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIST

Explanation:

उज्मी अतहर एवं आसिम कमाल) नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) क्या जीते हुए उम्मीदवार को 15 प्रतिशत या इससे भी कम वोट मिलने पर उसे सीट का सच्चे अर्थों में जनप्रतिनिधि कहा जा सकता है? यह सवाल सुनने में भले ही अजीबोगरीब लगे लेकिन यह ‘फर्स्ट पास्ट द पोस्ट सिस्टम’ (सर्वाधिक मत पाने वाले की जीत की प्रणाली) की वास्तविकता है। संवैधानिक विशेषज्ञों एवं पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों का मानना है कि यह प्रणाली भले ही जनता का सही प्रतिनिधित्व पेश नहीं करती लेकिन यह भारत के मतदाताओं की बड़ी संख्या और सीमित संसाधनों को देखते हुए सबसे अधिक व्यावहारिक है। ‘फर्स्ट पास्ट द पोस्ट सिस्टम’ के तहत, उम्मीदवार को सीट जीतने के लिए केवल अन्य उम्मीदवारों से अधिक मत प्राप्त करने की जरूरत होती है। संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने कहा कि इस प्रणाली के तहत ‘‘तथाकथित जनप्रतिनिधि’’ कई बार ‘‘बिल्कुल भी जनता का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।’’

Similar questions