Biology, asked by praty95, 1 year ago

first symptoms of brain tumor in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
0

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

  • आंखों से धुंधला दिखाई देने लगे और अचानक चश्‍मे का नंबर बढ़ जाए। किसी चीज को पहचानने में समस्‍या आने लगे। ब्रेन ट्यूमर होने पर अक्‍सर एक आंख में परेशानी होती है।

  • गले में अकड़न होना। बोलने और किसी बात को दोहराने में परेशानी हो रही हो, इसके अलावा अचानक स्‍वभाव में बदलाव आ जाना भी ब्रेन ट्यूमर के संकेत हैं।

  • अगर आपके शरीर का बैलेंस बिगड़ गया हो, जैसे जब आप चलते समय अचानक लड़खड़ाने लगें, थोड़ा सा काम करने में ही आपको कमजोरी महसूस होने लगे तो ये भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हैं।

  • ब्रेन ट्यूमर होने की स्थिति में आपकी याददाश्‍त कमजोर होने लगती है और आपका ध्‍यान भटकने लगता है। किसी एक जगह या काम में ध्यान केंद्रित नही हो पाता है|

Similar questions