Hindi, asked by pushpafridolins, 5 months ago

fit India movement letter to friend in hindi​
urgent please

Answers

Answered by sakshi7360
1

Answer:

Fit India Movement is a nation-wide campaign that aims at encouraging people to include physical activities and sports in their everyday lives.

In compliance with this movement, Rainbow English School, Janakpuri also excitedly participated and supported this initiative and mode necessary arrangements to view the launch of Fit India Movement by Prime Minister Narendra Modi in New Delhi on 29 August, 2019.

As per the guidelines of CBSE, we have made a fitness plan and plans to incorporate the same in students and staff’s daily physical activities and ultimately in the daily routine of school. The students and staff members also took the fitness pledge in morning assembly.

A plethora of activities was conducted under the campaign of Fit India Movement. To be making students realize that they are citizen of a democratic country which is diverse in terms of culture and religion but there is unity in Diversity, Traditional games were played by students and teachers also. They participated in Gutte, Marbles and in Tug

Answered by Nishchal2008
1

Answer:

Answer is given below

Explanation:

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया अभियान (Fit India Movement) की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने देश के लोगों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का मकसद लोगों को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। सरकार इस अभियान को स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ाना चाहती है। आइए जानें क्या हैं पीएम मोदी के इस पहल में खास।

मोदी सरकार ने लोगों को फिट रहने के लिए इस मुहिम को छेड़ा है। लोगों में फिटनेस के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इसे अपनी जीवनशैली में इसे शामिल करने के लिए इसे शुरू किया गया है।

इस अभियान में खेल मंत्रालय के साथ मानव संशाधन विकास मंत्रालय (MHRD) और पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय(Ministry of Panchayati Raj and Rural Development) मिलकर काम करेंगे और देश में फिटनेस के प्रति जागरुकता फैलाएंगे।

सरकार इस अभियान को करीब चार साल तक चलाएगी। फिटनेस को लेकर हर साल अलग-अलग विषयों पर अभियान चलाया जाएगा। पहले साल शारीरिक फिटनेस, दूसरे वर्ष खाने की आदत, तीसरे वर्ष पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली और अंतिम साल रोगों से दूर रहने के तरीकों के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।

लोगों को इस अभियान के महत्व से अवगत कराने के लिए हर माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार होगा। इस दौरान फिटनेस संबंधित किताब और अन्य सामग्री भी वितरित की जाएगी। साथ ही मोबाइल एप, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया से भी प्रचार - प्रसार होगा।

इस अभियान से राजनीति, खेल, उद्योग और सिनेमा समेत हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को जोड़ा जाएगा। इन लोगों का काम आम लोगों को रोजमर्रा के जीवन में फिट रहने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके इतर अलगृअलग स्तर पर स्वयं सेवकों की टीम गठित की जाएगी। इससे लोगों को अभियान से जोड़ने में मदद मिलेगी।

इस अभियान के जरिए स्कूल-कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत देश के कॉलेज और यूनिवर्सिटियों को 15 दिन का फिटनेस प्लान तैयार करना होगा। इस प्लान को अपने पोर्टल या वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। साथ ही इस फिटनेस अभियान से जुड़ने के छात्रों को लिए प्रेरित करना होगा।

मोदी सरकार का यह अभियान हर गांव और पंचायत स्तर से शुरू होकर खंड, जिला और राज्य स्तर पर चलेगा।

Hope it helps you

Similar questions