Hindi, asked by skmadarvali7445, 1 year ago

Five line about eagle in Hindi

Answers

Answered by sakina53
7
बाज एक ऐसा पक्षी है जो अपनी उड़ान और नज़र के लिए जाना जाता है। बाज आकाश में बहुत उंचा उड़ता है दुसरे पक्षियों से कहीं ज्यादा उंचा।

बाज की नज़र बहुत तेज़ होती है यह अपने शिकार को 5 किलोमीटर की दूरी पर भी देख लेता है।

बाज अपनी तेज़ नजर से रुकावटों की परवाह ना करते हुए एक ही झपटे में अपने शिकार को पंजे में ले उड़ता है।

बाज़ (Eagle) किसी दुसरे जानवर के द्वारा किये हुए शिकार को नहीं खाता बल्कि यह अपने भोजन के लिए खुद शिकार करता है।

गिद्ध् जैसे जानवर ही मरे हुए जीवों पर जीते हैं ना के बाज़।

Similar questions