five lines of words ramaniya , prakriti, parvat mala
Answers
Answer:
1 - रामायण एक पवित्र ग्रंथ है l
2 - रामायण वाल्मीकि द्वारा लिखी गई थी l
3 - रामायण में राम भगवान का जीवन बताया है ।
4 - रामायण के अनुसार भगवान राम , भगवान विष्णु के अवतार थे l
5 - रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की ही जीत होती है।
( 1 ) प्रकृति में वन, पहाड़ी, नदियाँ, महासागर, रेगिस्तान, मौसम आदि शामिल हैं।
( 2 ) प्रकृति हमारे चारों तरफ एक सुरक्षात्मक कवच प्रदान करती है जो हमें नुकसान से बचाती है।
( 3 ) हमें प्रकृति को अपनी मां के रूप में मानना चाहिए क्योंकि प्रकृति हमें लगभग सभी चीजें प्रदान करती है l
( 4 ) प्रकृति से हमें बहुत सी चीजें प्राप्त होती हैं जैसे - खनिज, भोजन, पानी आदि l
( 5 ) हमें प्रकृति कि संरक्षण करना चाहिए l
1 => ऐल्प्स या आल्प्स मध्य यूरोप की सबसे बड़ी पर्वतमाला है।
2 => गारो पर्वतमाला, भारत के राज्य मेघालय में स्थित गारो-खासी पर्वत शृंखला का एक भाग है l
3 => खासी पर्वतमाला भी भारत के राज्य मेघालय में स्थित गारो-खासी पर्वत शृंखला का एक भाग है l
4 => पर्वत माला शत्रु को दूर रखने में भी सहायक है l जैसे कि
हिमालय पर्वत माला l
5 => हमें पर्वत माला से कई जड़ी-बूटियाँ मिलती हैं जो दवा बनाने में उपयोगी हैं l