Hindi, asked by kushdeepkaur, 1 year ago

five muhavare on water

Answers

Answered by SRIKRISHNA2696
2
Jal hi jeevan hai
doodh ka doodh pani ka pani
jal ke bina Jeevan vyarth
jal nahi to jeevan nahi
asafal kaam ka prayatn pani hoga

HOPE IT HELPS!!!
Answered by atul103
54
hey bro!
#here is your Answer
__________________________


1) पानी फेरना - सम्माप्त कर देना

बुरी सांगत में पड़कर तुमने अपने माता=- पिता की आकान्शाओं पर पानी फेर दिया.

2)चुल्लू भर  पानी में डूब मरना-  शर्म महसूस करना

बाप बेचारा इतनी मुध्किल से कमाता है और तुम शराब पि रहे हो, तिम्हें तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.


3)घड़ों पानी पड़ना- बहुत लज्जित होना

 राम के पिताजी ने जब उसे जुआ खेलते देखा, त्यों उनपर घड़ों पानी पड़ गया.


4) पानी पानी होना - बहुत लज्जित होना, 

ज्योंही मोहन ने पिता जी के पर्स में हाथ डाला कि ऊपर से पिता जी आ गए । बस, उन्हें देखते ही वह पानी-पानी हो गया।

5) आँखों में पानी न होना – (बेशर्म होना) 

बेईमान लोगों की आँखों में पानी नहीं होता ।


✌✌☺☺

atul103: ✌☺
Similar questions