Hindi, asked by storytelleraryxa, 4 months ago

for class 7th
• ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ कविता का सारांश अपने शब्दों में लिखें।
• ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ कविता के आधार पर बताइए कि हमारे जीवन में स्वतंत्रता का क्या महत्व है?
• ‘दादी माँ’ पाठ के आधार पर हिन्दू कैलंडर मे आने वाले महीनों के नाम लिखें। निम्नलिखित महीनों मे मौसम कैसा होता है
 क्वार
 आषाढ़
 माघ
• ‘दादी माँ’ पाठ के आधार पर आप अपनी दादी एवं नानी के साथ बिताए अनुभव को अपने शब्दों मे लिखें। आपकी दादी/ नानी ओर लेखक की दादी मे क्या कोई सामानता है?​

Answers

Answered by deorajput1992
0

Explanation:

•भावार्थ- कविता की इन पंक्तियों में पंछियों की स्वतंत्र होने की चाह को दर्शाया है। इन पंक्तियों में पक्षी मनुष्यों से कहते हैं कि हम खुले आकाश में उड़ने वाले प्राणी हैं, हम पिंजरे में बंद होकर खुशी के गीत नहीं गा पाएँगे। आप भले ही हमें सोने से बने पिंजरे में रखो, मगर उसकी सलाख़ों से टकरा कर हमारे कोमल पंख टूट जाएँगे।

•कहने का तात्पर्य यह है कि पक्षी अपनी आजादी चाहता है और वह अपने आप को कैद करने वाले व्यक्ति को याद दिला रहा है कि वह एक पक्षी है और उड़ना उसका अधिकार है अतः उसे आजाद किया जाए। भावार्थ – ' हम पंछी उन्मुक्त गगन के ' कविता में कवि शिवमंगल सिंह सुमन जी ने पक्षी के माध्यम से मनुष्य जीवन में स्वतंत्रता के महत्व को दर्शाया है।

•क्वार – इस महीने में न तो अधिक गर्मी और न ही अधिक सर्दी होती है अर्थात् हल्की-हल्की ठंड रहती है। आमतौर पर मौसम साफ़ रहता है। आषाढ़ – वैसे यह मौसम वर्षा का होता है परन्तु इस महीने वर्षा न हो तो गर्मी बढ़ जाती है। माघ – इस महीने में अत्यधिक सर्दी होती है।

Similar questions