Hindi, asked by ammanaarchana123789, 5 months ago

formal letter in hindi​

Answers

Answered by MR05AZTEAM
1

Answer:

thx for free point

plz mark as brilliant

plz mark as brilliant

Explanation:

स्वास्थ्य खराब होने के कारण 2 दिन के अवकाश की प्रार्थना करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें

परीक्षा भवन

सेवा में,

प्रधानाचार्य ,

सरस्वती पब्लिक स्कूल ,

नवाबी रोड , दिल्ली

दिनांक : XX जनवरी XX20

विषय : अवकाश प्राप्ति हेतु पत्र

श्रीमान ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र हूं। महोदय कल शाम से मुझे तेज बुखार और खाँसी हो रही है। और मेरा पूरा बदन दर्द कर रहा हैं। जिस कारण में अगले 2 दिन तक स्कूल में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।अत: मुझे 2 दिन का अवकाश चाहिए।

अतः महोदय से निवेदन है कि आप मुझे दिनांक 10 जनवरी 2020 से 12 जनवरी 2020 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा कीजिए ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क.ख.ग.

उदाहरण 2 .

बड़ी बहन के विवाह हेतु एक सप्ताह के अवकाश की प्रार्थना करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें

परीक्षा भवन

सेवा में ,

प्रधानाचार्य ,

शिवालिक पब्लिक स्कूल

देहरादून

दिनांक : XX मार्च XX20

विषय : अवकाश प्राप्ति हेतु पत्र

श्रीमान ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय मैं दसवीं का छात्र हूं। महोदय अगले सप्ताह मेरी बड़ी बहन का विवाह होना जा रहा है।अत: मुझे एक सप्ताह का अवकाश चाहिए।

महोदय आशा है आप मुझे दिनांक 20 मार्च 2020 से 27 मार्च 2000 20 तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क.ख.ग.

Example Of Formal Letter in Hindi

उदाहरण 3.

आपका नाम कविता है और आप केंद्रीय विद्यालय की छात्रा है। आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अतः आप छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।

परीक्षा भवन

सेवा में ,

प्रधानाचार्य ,

केंद्रीय विद्यालय ,

तराना रोड , पिथौरागढ़

दिनांक : XX जुलाई XX20

विषय : छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती हूं। महोदय मैं पहली कक्षा से ही हमेशा स्कूल में प्रथम आती रही हूं। इसके अलावा में स्कूल के अनेक कार्यक्रमों जैसे खेल कूद , वाद विवाद , भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भी मैंने कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।महोदय विगत कुछ वर्षों से मेरे पिता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वो कारोबार में सही ढंग से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जिस वजह से हमारे घर की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। अब हालात यह हैं कि वो मेरी पढ़ाई का खर्चा उठाने में भी असमर्थ हो गये हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें। अन्यथा मेरा स्कूल व पढ़ाई दोनों ही छूट जाएंगी जिससे मेरा भविष्य अंधकार में हो जाएगा। आशा है आप मेरी इस प्रार्थना पर गंभीरता से विचार करेंगे।और मुझे निराश नही करेंगे।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

क.ख.ग.

Similar questions