format for formal lettervin hindi
Answers
औपचारिक पत्र लेखन:
नाम_____,
(पत्र भेजने वाले का पता)
____________
____________।
प्रति,
नाम_____,
(जिसको पत्र भेजना है उसका पता)
_________।
विषय:___________
माननीय महोदय,
(शुरवात)___________
(विषय)____________
(बिनती)____________
आपका आज्ञाकारी,
(नाम)
राम कदम,
आ, १०१,
लक्ष्मी छाया,
कांदिवली पश्चिम।
प्रति,
अद्यक्ष,
केसरी टूर्स अंड ट्रैवल्स,
बोरीवली पूर्व।
विषय: पिकनिक टूर के लिए जगह बताने के लिए।
माननीय महोदय,
में राम कदम कांदिवली में रहने वाला निवासी हूं। में सेवा निवृत्त हो गया हूं इसीलिए पिछले २ साल से में आपके ट्रैवल कंपनी का सदस्य बन गया हूं। मेंने आपके साथ शिमला, आगरा इत्यादि घूमने वाली जगह घूमी है।
पत्र लिखने का कारण ऐसा है, बल्कि में आपको अपने अगले टूर के लिए कुछ जगह सुझाना चाहता हूं। हमारी टीम कभी दक्षिण भाग में नहीं गई है, इसलिए केरला, तिरुवनंपुरम और कर्नाटका यह थिकान प्रेक्षणीय है। अथवा यह का खाना और निसर्ग भी खूब सुंदर है।
में आशा करता हूं कि आप मेरी बात पर विचार करे और आगे की ट्रीप जल्द से जल्द सोचे।
आपका नम्र,
राम।