Hindi, asked by AK23, 1 year ago

format of diary lekhan in hindi


AK23: plss answer

Answers

Answered by tejasmba
476

Format for डायरी लेखन

दिनांक ---------------------                                                     समय --------------
दिन -----------------    

प्रिय डायरी,

-------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------
(उपर दी गई जगह में पुरे दिन का विवरण लिखिए)

आपका नाम तथा हस्ताक्षर
-----------------------.
 
 
      
Answered by bhatiamona
34

Format for डायरी लेखन

डायरी : डायरी सही अर्थ में एक 'सच्चे मित्र' की तरह होती है, जिस में  हम सब लिख सकते हैं। इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिखकर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं।

डायरी में हम  अपने अनुभवों को लिखते है , अपनी बातों को लिखते है | डायरी एक अपने आप में निजी होती है , डायरी हम अपने अनुमति के बिना किसी को पढ़ने नहीं देते है|  

डायरी के माध्यम से हम अतीत में लौट सकते हैं तथा अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को ताज़ा कर सकते है |

दिनांक 20-03-2020                                                    समय 7 p.m

दिन - सोमवार

प्रिय डायरी,

दिन की शुरुआत (मैं आज अपने ग्रीष्मावकाश में बिताए दिनों के बारे में लिख रही हूँ | मुझे ग्रीष्मावकाश सबसे अच्छे और यादगार रहेंगे | ----------- ------------------------------

------------------------------------------------------------------------------------------------- बच्चे के साथ पता ही नहीं चला कैसे अवकाश खत्म हो गया | यह दिन मुझे हमेशा याद आएंगे|)  दिन का अंत  |

(उपर दी गई जगह में पुरे दिन का विवरण लिखिए)

आपका नाम तथा हस्ताक्षर

रिया|

Similar questions