Hindi, asked by Manulal857, 11 months ago

format of nibandh (hindi).​

Answers

Answered by mahendrarajbhar83867
2

Answer:

निबंध लेखन के पूर्व विषय पर विचार कर- ...

भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।

विचारों को क्रमबद्ध रूप से स्पष्ट करना चाहिए।

विचारों की पुनरावृत्ति से बचना चाहिए।

लिखने के बाद उसे पढ़िए, उसमें आवश्यक सुधार कीजिए।

भाषा संबंधी त्रुटियां दूर कीजिए।

यदि समय हो तो उसे दुबारा सुंदर सुवाच्य अक्षरों में लिखिए।

Answered by DreamCatcher007
0

अच्छा निबंध लिखने के लिए निम्नलिखित बातें ध्यान में रखें:

  • एकसूत्रता निबंध का आधार है। यहाँ एकसूत्रता से तात्पर्य दिए गए विषय को क्रमानुसार और सुव्यवस्थित ढंग से लिखने से है।
  • अपने विचारों को क्रमानुसार सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाना चाहिए इसलिए निबंध लेखन के पूर्व विषय पर भलीभांति विचार कर लेना चाहिए। एकसूत्रता के लिए सबसे पहले-

-  निबंध को शीर्षकों (points) में बाँट लेना चाहिए।

- इन शीर्षकों को उपशीर्षकों (Subtitles) में बाँट लेना चाहिए।

- उपशीर्षकों में न बाँट पाओ तो कम-से कम निबंध को आरंभ (Introduction), मध्यभाग (Body) उपसंहार (Conclusion) इन तीन शीर्षकों में बाँटना पर्याप्त है।

  • भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
  • शब्द सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
  • विचारों की पुनरावृत्ति से बचना चाहिए।
  • लिखने के बाद उसे पढ़िए,उसमें आवश्यक सुधार कीजिए।
  • भाषा संबंधी त्रुटियाँ दूर कीजिए।
  • वर्तनी शुद्ध होनी चाहिए।
  • विराम-चिह्नों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए।
  • कोई उपयुक्त कथन याद हो तो उसे यथास्थान जोड़ना चाहिए।

MARK AS BRAINLIEST......

Similar questions